एक आईना
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान -निकटवर्ती बाकरा रोड पर स्थित नाथजी कॉंप्लेक्स मॆ कोरौना जेसी महामारी से लॉकडाउन मॆ पिछले दो महिने से पुरा हिन्दुस्तान बंद होने पर कॉंप्लेक्स मालिक नकुलसिंह राठौड़ , बाबूलाल जैन , वकील मोड़सिंह काबावत, गोपालसिंह कलापुरा ने व्यापारियों की पीडा को देखते हुए एक महीने का किराया माफ कर राष्ट्र धर्म का फर्ज निभाया उस दौरान आज बुधवार को सभी व्यापारियों ने मोड़सिंह का माला साफ़ा व मुँह मिठाकर स्वागत किया व सभी व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया ।उस दौरान अशोकसिंह गहलोत , चेलसिंह , भानुप्रकाश प्रजापति, सौंपाराम ,हीरालाल ,सोनू , जयंतीलाल , अमृत , भीमाराम आदि व्यापारी मौजूद थे यह जानकारी व्यापारी भानुप्रकाश प्रजापति ने दी ।
वकील मोड़सिंह ने कहा की कौरौना जेसी महामारी मॆ पुरा विश्व आर्थिक तंगी से जूझ रहा है उस पीडा को देखते हुए एक महीने का किराया माफ कर व्यापारियों को राहत दी व मेरा एक ही उदेश्य है की सभी दुकान मालिक व्यापारियों का किराया माफ कर राष्ट्रधर्म का फर्ज निभाकर देश को मज़बूत बनाए ।
Tags
modran