सफाई अभियान
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
जालोर 6 जून। नगर परिषद के तत्वावधान में मानसून सत्र से पूर्व चलाये जा रहे सफाई अभियान में सफाई निरीक्षक महावीर धारू की देखरेख में सफाई कार्मिकों द्वारा गिटको होटल से ऋषभ होंडा शो रूम तक, शहर की मुख्य सड़कों, मौहल्लों के अलावा मलकेश्वर मठ के पास तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निवास के पीछे नाले की सफाई का काम करवाया गया।
Tags
jalore