आंगनवाड़ी केंद्र पर किया पोषाहार का वितरण

आंगनवाड़ी केंद्र पर किया पोषाहार का वितरण



जालौर के निकटवर्ती माण्डवला कस्बे की आंगनवाड़ी पाठशाला केंद्र बस स्टैंड पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं सहित बच्चों को पूरक पोषाहार का वितरण किया गया कार्यकर्ता ललिता देवी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार गर्भवती धात्री महिलाओं और बच्चों को आज सरपंच सोहन लाल गर्ग की उपस्थिति में वार्ड पंच कमला देवी प्रजापत एवं संतोष देवी जैन के हाथों गेहूं और दाल का वितरण किया गया। इस दौरान वार्ड पंच भैराराम मेघवाल,रमेश कुमार मेघवाल सहायिका पुष्पादेवी,आशा पुष्पा गर्ग उपस्थित थे।
और नया पुराने