बालियाना के प्रवासियों को राशन वितरण नही करने व सूची से वंचित रखने पर ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाया

बालियाना के प्रवासियों को राशन वितरण नही करने व सूची से वंचित रखने पर ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाया

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर का नाम का ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग


सिवाना :-  ग्राम पंचायत सिणेर के राजस्व ग्राम बालियाना के ग्रामीणों ने प्रवासियों को राशन वितरण से वंचित रखने पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए। जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी को ज्ञापन सौपकर वंचित प्रवासियों का नाम सूची में जोड़कर राशन उपलब्ध करवाने तथा सम्बंधित अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में कोरोना के चलते बालियाना गांव के अधिकांश युवा जो प्रवास में रहते थे।वो अपने गांव लौट आने की वजह से बेरोजगार हो गए है। जिनके पास आय का कोई स्त्रोत नही है। कोविड 19 के कारण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक प्रवासी को गेहू व चना राशन के रूप में वितरण करना था । जिसके लिए प्रवासियों ने स्थानीय स्तर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक चम्पालाल के समक्ष आवेदन किए थे। अध्यापक चम्पालाल ने द्वेष भावना रखते हुए सभी प्रवासियों के आवेदन निरस्त कर दिए जिस कारण उन्हें उक्त योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। प्रवासियों द्वारा सम्बंधित अध्यापक को पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही देकर प्रवासियों को डराया धमकाया व कहा कि जो कार्यवाही करने है वो करो तुम्हे गेंहू नही मिलेगा। जिससे खफा होकर प्रवासियों सहित ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी के समक्ष फरियाद लेकर पहुँचे तथा उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौपकर  कार्यवाही करने की मांग की।ज्ञापन सौपने वालो में जयदीपसिंह, जितेन्द्रसिंह,श्रवणसिंह,लाखसिंह चौपालसिंह, दिलावरसिंह, राजूसिंह, भगवानसिंह, जालमसिंह, जोराराम, मेराराम, तेजाराम, मोहनसिंह, मिठूसिंह, दीपसिंह, सुरेशसिंह, राणसिंह,पेपसिह, नारायणसिंह,दोनाराम सहित प्रवासी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने