चाकसू उपखंड क्षेत्र में मेडिकल टीम ने 103 लोगों के लिए सैंपल

चाकसू उपखंड क्षेत्र में मेडिकल टीम ने 103 लोगों के लिए सैंपल

चाकसू कस्बे में मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-     चाकसू उपखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना अपने पैर फैला रहा है लेकिन गुरुवार सुबह चाकसू कस्बे में कोरोना ने दस्तक दी। चाकसू कस्बे का यह पहला मामला सामने आया है वार्ड नं. 9 निवासी मृत महिला सीता देवी उम्र 65 वर्षीय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी बताया जा रहा है की इसकी दो दिन पूर्व में मृत्यु हो गई थी। लेकिन मुत्यु होने पर संदिग्ध मानते हुए मेडिकल टीम द्वारा श्मशान स्थल से सेम्पल लिया गया था। जिसकी पोजिटिव रिपोर्ट गुरुवार सुबह आते ही चिकित्सा टीम मौके पर पहुंचकर घर के सदस्य व उसके सम्पर्क में आने वाले 65 लोगों का सैम्पल लेकर सभी लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया। साथ ही कोटखावदा क्षेत्र के गांव महादेवपुरा में 38 लोगों का सैंपल  लिया। चाकसू कस्बे के आस पास के लोगो मे मचा हड़कंप। पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से वार्ड के चारों तरफ से रास्ता बन्द कर दिया है प्रशासन ने लगातार कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहा है सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करें मुंह पर मास्क लगाने की अपील की जा रही है ।
और नया पुराने