एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
पाली जिले के सोजत तहसील के गांव रुपावास राजपुरोहितान मैं स्वामी महेश्वरानंदपुरी महाराज के सानिध्य एवं ग्राम वासियों की भावना व आग्रह का मान रखते हुए ऐतिहासिक शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है
विश्व गुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंदपुरी महाराज ने बताया कि आने वाले समय में एक ऐतिहासिक शिव मंदिर होगा व यादगारी बनेगा,और मेरी पूर्ण इच्छा थी की भगवान शिव का मंदिर रुपावास राजपुरोहितान में बने और ग्राम वासियों ने भी मुझ से आग्रह किया था कि आप की जन्मस्थली (जन्मभूमि)में एक यादगार ऐतिहासिक मंदिर बनना चाहिए तो ग्राम वासियों की भावनाओं
का मान रखते हुए मंदिर निर्माण कराने का निश्चय किया और मकराना मार्बल व पत्थर से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है रुपावास राजपुरोहितान धर्म नगरी है और तपो भूमि हे,यहा चारभुजा नाथ की असीम कुर्पा हे,
इस मोके मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर
शिल्पकार का मार्गदर्शन किया हिदायत दी एवं मंदिर निर्माण तिर्वगती से करने का आदेश दिया इस अवसर पर स्वामी प्रेमानंद, स्वामी फूलपुरी जाडन, किशोर सिंह राजपुरोहित,शांतिलाल गर्ग, सुनील गर्ग, जितेंद्र गर्ग, कर्मवीर सिंह, अजीत कुमार,आदि उपस्थित रहे
शिल्पकार का मार्गदर्शन किया हिदायत दी एवं मंदिर निर्माण तिर्वगती से करने का आदेश दिया इस अवसर पर स्वामी प्रेमानंद, स्वामी फूलपुरी जाडन, किशोर सिंह राजपुरोहित,शांतिलाल गर्ग, सुनील गर्ग, जितेंद्र गर्ग, कर्मवीर सिंह, अजीत कुमार,आदि उपस्थित रहे
Tags
sojat