उम्मेदपुर पुलिस चौकी परिसर में भामाशाह के सहयोग किया पौधारोपन
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर पुलिस थाना के उम्मेदपुर पुलिस चौकी के परिसर में भामाशाह के सहयोग से चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने करवाया पौधारोपन ।पुलिस चौकी परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया। इस दौरान छायादार पौधे रोपे। इस अवसर पर एएसआई राजेशकुमार ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है की वह एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कि पर्यावरण दूषित होने से बचे और लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें। इस दौरान एएसआई राजेशकुमार,कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई, कांस्टेबल गोगराज, पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत,भामाशाह जयन्तिलाल मेवाड़ा, नंगाराम बेदाना, पारस माली, पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित मौजूद रहे।
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर पुलिस थाना के उम्मेदपुर पुलिस चौकी के परिसर में भामाशाह के सहयोग से चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार ने करवाया पौधारोपन ।पुलिस चौकी परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया। इस दौरान छायादार पौधे रोपे। इस अवसर पर एएसआई राजेशकुमार ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है की वह एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कि पर्यावरण दूषित होने से बचे और लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें। इस दौरान एएसआई राजेशकुमार,कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई, कांस्टेबल गोगराज, पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत,भामाशाह जयन्तिलाल मेवाड़ा, नंगाराम बेदाना, पारस माली, पत्रकार विक्रमसिह बालोत सहित मौजूद रहे।
Tags
ahore