एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
*आज रामासनी बाला सोजत में महासेम्पलिंग के दौरान 44 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी के निर्देशानुसार रूपावास सेक्टर के अंर्तगत रूपावास, मेव, खारिया नींव, रामासनी सानदवान , थरासनी के बाद निकटवर्ती गाँव रामासनी बाला व आस पास गांवो के बाहर से आए प्रवासियों एवं क्वारेन्टाइन हुए सभी लोगो के कुल 44 सैम्पल लिए जिसमें सोजत चिकित्सा विभाग से डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा रूपावास के सानिध्य में मेडिकल ग्रामीण टीम लैब टैक्नीशियन दिनेश देवड़ा, अजय सिंह, लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, जितेन्द्र जोशी व हेल्थ सुपरवाइजर निलेश राव, ए.एन.एम.शोभा अब्राहम, आशा बसंती, अध्यापक भरत, मोहन लाल, व ग्रामीण राजू सिंह,अमराराम सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। व ब्लॉक से मेल नर्स प्रथम जितेन्द्र कुमार भार्गव,सूचना सहायक मनीष फगेरिया,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमाराम लोहिया, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती,हेल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी, पारस मल का सहयोग रहा।टीम ने कोरोना जैसी महामारी के बचाव के बारे मे बताया एवं सोशल डिस्टेंसींग की पालना के बारे मे भी जानकारी दी गई ।
Tags
sojat