मोकलसर व पिपळून में एक एक कोरोना पॉजिटिव

मोकलसर व पिपळून में एक एक कोरोना पॉजिटिव 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में 9 जून को 54 व्यक्तियों के कोरोना जाँच हेतु सेम्पल भेजे गए थें। जिसमें दो व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गए है। मोकलसर निवासी जितेंद्र महाराष्ट्र से आया था एवं पिपळून निवासी घेवरराम अहमदाबाद से आया था। दोनो को कोविड केयर सेंटर समदड़ी भेजा गया है, इन दोनों व्यक्तियों के सम्पर्क में जो पारिवारिक सदस्य एवं मोहल्लेवासी है उनके जल्द ही सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजें जायेंगे।पिपळून के पॉजिटिव की सूचना मिलते ही डॉ शिवदत्त बोड़ा, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशन लाल माथुर तुरंत घेवरराम के घर पहुँचकर घर को सेनेटाइजर करवाया एवं कन्टेन्मेट जॉन की टीमें बनाकर सर्वे प्रारम्भ करवाया गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook