शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला।

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-     चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा कस्बे में गुरुवार को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शिवदासपुरा के आसपास इलाकों में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के कारण चिंता में हैं सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए जानकारी जुटाना शुरू किया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि मोहम्मद तोफिक 25 वर्षीय युवक शिवदासपुरा के पास किल्कीपुरा फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री कर्मचारियों की जांच करते समय कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई।जिसको 108 एम्बुलेंस से राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बताया कि मोहम्मद तोफिक 10 दिन पहले टोंक ससुराल गया था। जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का यह चौथा केस है
और नया पुराने

Column Right

Facebook