कोरोना कर्मवीर बन पिछले 3 माह से दे रहे है सेवाएं

कोरोना कर्मवीर बन पिछले 3 माह से दे रहे है सेवाएं
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना ;-  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम पिछले 3 माह से क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर बाहर से आये व्यक्तियों की जाँच कर रही हैं एवं उनमे से हॉटस्पॉट क्षेत्र से आये व्यक्तियों की कोरोना जाँच करवा रही हैं।अब तक 4781 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग सिवाना टीम द्वारा की जा चुकी हैं। गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के हरमलपुरा पिपळून एवं गोलिया सहित गांवों में जाकर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा एवं वरिष्ठ चिकित्साकर्मि,रोशनलाल माथुर, ने बाहर से आये व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच की एवं 14 दिन अलग होम क्वारेन्टाइन रखने की सलाह दी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook