साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" को मिला जीवन रक्षक सम्मान

साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" को मिला जीवन रक्षक सम्मान 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

 सिवाना :-  उपखंड के मोकलसर गांव के उभरते युवा कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक - गणित, वर्तमान में मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में कार्यरत कुमार जितेन्द्र "जीत" जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित हुए l कुमार जितेन्द्र "जीत" ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष मंत्रालय एवं एचआरडी मंत्रालय के संबद्ध  MDVTI INDIA द्वारा ऑनलाइन साहित्यक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे देश भर के साहित्यकारों ने पर्यावरण दिवस पर काव्य लेखन, वृक्षारोपण एवं पक्षियों के जल की व्यवस्था सहित पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुतियां दी गई l मोकलसर साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" भी ने भी पर्यावरण के प्रति उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर MDVTI INDIA के निदेशक आर. पी. सिंह ने "जीवन रक्षक सम्मान" से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं व्यक्त की l इस खुशी में परिवार सदस्यो, गुरुजनों, मित्रो और विद्यार्थियों ने बहुत बहुत बधाइयाँ दी l ज्ञात हो कि कुमार जितेन्द्र "जीत" विद्यार्थियों के लिए यू ट्यूब चैनल जीत के अल्फाज़ पर प्रतिदन गणित की ऑनलाइन क्लासेज का संचालन कर रहे है l
और नया पुराने

Column Right

Facebook