बेदाना कला गॉव के आंगनवाडी केन्द्र पर किया पोषाहार वितरित

बेदाना कला गॉव के आंगनवाडी केन्द्र पर किया पोषाहार वितरित 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
 उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के बेदाना कला गांव में आंगनवाडी केन्द्र कोड़ संख्या 610 पर गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं व बच्चोंओं को पोषाहार में दाल व गेहूँ वितरित किए ।आंगनवाडी कार्यकर्ता पारस कंवर ने बताया की बेदाना आंगनवाडी केन्द्र पर  पंजियन गर्भवती  और धात्री महिलाओं व बालिकाओ को तीन किलो गेहूँ व एक किलो चना दाल वितरण किए तथा तीन वर्ष तक के बच्चो को दो किलो गेहूँ व  चना वितरण किए 3वर्ष से 6वर्ष तक के बच्चो को दो किलो गेहूं व एक किलो दाल का वितरण किया ।इस मौके पर उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के संरपच प्रतिनिधि अजयपालसिंह बेदाना ,साथिन शकुलन्ता कंवर बालोत व आशा , देवीसिह बालोत,मुलाराम,गुलाबसिह बेदाना ,देवन्द्रसिह सहित ग्रामीण मौजुद थे ।
और नया पुराने