कोरोना वॉरियर्स का सम्मान व वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन*

*कोरोना वॉरियर्स का सम्मान व वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन*

50 साल के हुए राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर मनाया जन्मदिन।
---------------------------------------

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली: रानी पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता व जिला कांग्रेस महासचिव रेखा परिहार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर पाली जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जवाली में ग्राम पंचायत जवाली व ढारिया के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी ,सहायिका  व साथीन का माल्यार्पण ,मास्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया।रानी प्रतिपक्ष नेता रेखा परिहार ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड -19)के फैलाव को रोकने के लिए हमारे डाॅक्टर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं उनकी इस हौसला को महिला कांग्रेस सलाम करती हैं। इस मौके पर रानी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नेमाराम चौधरी ,राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़, नरेश सिंह ,जीवन प्रकाश ,पूजा परिहार, निरमा परिहार ,हितेश ,सुगन कंवर ,रेनू बाला जैन ,निर्मला ,मंजू देवी ,संगीता, लीला देवासी ,फुलवंती चौहान, फुलवंती मेंशन ,हंजा, गीता देवी ,गुणवंती आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने