*पहाड पर बसे घरो के अंदर बारिश का पानी आने से परेशान थे ग्रामीण, जल निकासी के लिए बनाया नाला*
*कई सालों की समस्या से परेशान थे ग्रामीण, सरपंच प्रतिनिधि का महत्वपूर्ण सहयोग*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली : रानी पंचायत समिति का गांव खरोकडा जो पहाड के गोद में बसा हुआ है जहां बारिश के समय जल निकासी की सुव्यवस्था नहीं होने के कारण घरो के अंदर पानी खूस जाता था। तेज बारिश से घरो के अंदर दो फुट से ज्यादा पानी का जमाव हो जाता था। जिससे लोगों को काफी दिक्कते आती थी। ये गत कई सालों की समस्या चली आ रही थी। हालांकि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण कई बार उच्च अधिकारी से मिले भी,समस्या से अवगत भी कराया। मौके पर अधिकारी पहुंच कर जनसमस्या का जायजा भी लिया। कई सरपंच आये और गये पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव को गांव के दर्जनो लोगों ने हस्ताक्षर कर पत्रकार अशोक राजपुरोहित के सहयोग से एक पत्र दिया और समस्या से अवगत कराया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने विकास अधिकारी नवीन कुमावत को भी पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया।सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देते हुए नाला निर्माण का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से शुरू किया। जो कार्य भी कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि सही तरीके से पानी निकासी नहीं होने के कारण समस्या हो रही थी जिससे नाला से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। ग्रामीणों ने श्रवण सिंह राव की महत्वपूर्ण भूमिका और कई सालों की जटील समस्या से निजात दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है
Tags
pali