डोडियाली में अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ

डोडियाली  में  अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
डोडियाली ग्रामपंचायत में  अपना खेत अपना काम योजना के तहत शिविर में डोडियाली, पचानवा, आलावा,हरियााली के लोगों ने शिविर में भाग लिया तथा शिविर में संरपच बलाराम देवासी ने मौजुद लोगों से अपना खेत अपना काम योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिक लोगों को लाभ लेने की बात की ।ग्रामसचिव सुमन मीणा ने लोगो को अपने आवेदन ग्राम पंचायत में  जमा करवाने की बात की  तथा समाजसेवी गजेन्द्रसिह बालोत डोडियाली ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा  भूमि सुधार, टांका, पशुशेड निर्माण के लिए लोगों ने आवेदन भर कर ग्रामपंचायत में जमा करवाये इस मौके पर पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, वार्डपंच हमीरसिह बालोत, कनिष्ट लिपिक गणेश यादव , पंचायत सहायत इन्द्रसिह मोरुआ,लाखाराम डोडियाली, वीसारामआलावा व ईमित्र संचालक यशवंत सिंह बालोत सहित ग्रामवासी मौजुद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook