सादगीपूर्ण मनाया वार्षिकोत्सव, ध्वजारोहण के साथ महाआरती का हुआ आयोजन

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | गहलोत घाॅची समाज मोहब्बत नगर की कुलदेवी आरासना अंम्बा माता व बाण माता मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए सादगीपूर्ण मनाया गया । ध्वजारोहण के लाभार्थी हरजीभाई मोदी, सतीश मोदी व हार्दिक मोदी ने मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजारोहण विधि विधान के साथ किया साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया है। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष जीवाराम, उपाध्यक्ष जोगाराम,महामंत्री हरजीभाई, संघठन मंत्री हंसाराम कोषाध्यक्ष ताराराम,रतीलाल प्रागाराम गणेश देवीलाल आदि मौजूद रहें ।

और नया पुराने