एक आईना भारत
सिरयारी, राणावास,
पुलिस थाना सिरियारी व मानसरोवर शिक्षण संस्थान राणावास के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया गया व हाथ धोने, सेनेटाईज करने, मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए समझाईस की गई। इस मौके पर थानाधिकारी सुरेश सारण, मानसरोवर शिक्षण संस्थान निदेशक अमर सिंह सोलंकी, जैन तेरापंथ निदेशक जबर सिंह, कांग्रेस सचिव पुष्पेंद्र सिंह, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अक्षय पाल सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश गहलोत, सज्जन चौधरी, चौकी प्रभारी सुरेन्द सिंह, कार्यक्रम प्रभारी चन्द्रवीर सिंह, शिक्षक संघ रेस्टा जिलाध्यक्ष परमवीर सिंह, संचालक सलीम पठान, कल्पेश मालवीय आदी मौजुद रहें।
Tags
Siriyari