तेज अंधड़ चलने से कई लोगों के आशियाना उजड़े
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र में सोमवार देर रात को अचानक मौसम में परिवर्तन होने से अंधड़ के साथ भारी बारिश भी हुई। बारिश होने पर किसानों के चेहरे जरूर खिले। लेकिन चाकसू के कई गांवों में भारी नुकसान भी हुआ है लोगों के घरों के टीन शेड उड गए, मकान की दीवारें ढह गई, पेड़ टूट गए,पशुओं के भी चोटें आई है, जानकारी के अनुसार चाकसू के वार्ड नं 1 में आई.ओ.सी.के पिछे स्थित हाजी मुश्ताक के मकान की दीवार ढहने से टिन शेड उड़कर बहुत दुर गिरे लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वही ग्राम पंचायत बडली के गांव खेडा लदाना में भी रामवतार शर्मा, कैलाश चौधरी के तेज़ अंधड़ के साथ बारिश होने से घर में काफी नुकसान हुआ है।
Tags
chaksu