पानी की पाइप लाइन लीकेज से मकान क्षतिग्रस्त।
आश्वासन के बावजूद नही मिला मुआंंवजा।
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- पिछले दिनों चाकसू कस्बे के वार्ड नं 10 में पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण विधवा महिला मोहिनी देवी,आशा जाँँगीड़ ,रेवाशंकर खाती के मकान में दरारें आ गई। मकान में दरारें आने के कारण अब विधवा महिला को डर-डर के मकान मे जीवनयापन करना पड़ रहा है। दरारों के कारण मकान कभी भी भरभरा कर गिर सकता है। विधवा ने अन्य पीडितो के साथ इसके लिए चाकसू विधायक वेदप्रकाश सौलंकी व चाकसू एसडीएम ओमप्रकाश साहरण से मिलकर नुकसान का अवलोकन करवाने के लिए कहा ।एवं मकान के पास से निकल रही सडक के नीचे लम्बी दूरी तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से हुए रिसाव व पानी भराव के चलते हुए रिक्त स्थान (पोल) से भी अवगत करवाया तथा आग्रह किया कि पाइपलाइन बदलने के साथ सडक का भी मिट्टी भरवा कर पुनः निर्माण करवाया जाए।अन्यथा बरसात मे यह.सडक कभी भी आने जाने वाले वाहनो के वजन से नीचे धसक सकती है।जिससे भारी नुकसान की हमेशा आशंका बनी रहेगी।
विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को पीडित परिवारो ने ज्ञापन देकर क्षतिपूर्ति अथवा क्षतिग्रस्त मकानो का मुआवजा दिलवाने का अनुरोध भी किया था।
विधायक महोदय ने उपखण्ड अधिकारी चाकसू को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही के लिए लिखा एवं उपखण्ड अधिकारी ओपी सहारण ने मामले को मानवीय सहायता का समझते हुए तत्काल राहत के लिए नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र भिजवा दिया।बडे दुख की बात है कि तीन महिने गुजर जाने के बाद भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की ।जिससे पिडित परिवारो को किसी तरह की राहत मिल सके।
उल्लेखनीय हैं कि विगत चार साल पूर्व भी लक्ष्मीनारायण भगवान के मंदिर.के आसपास के मकानो में पाइपलाइन रिसाव से भारी नुकसान हुआ था।तत्कालीन विधायक एवं प्रशासन ने उसी समय नुकसान का सर्वे करवा कर सडक व पाइपलाइन की न केवल मरम्मत करवाई बल्कि पीडित परिवारो को उचित आर्थिक सहायता भी दिलवाई जिससे मकानो का पुनः निर्माण हो सका।
पीडित परिवारो ने एक बार पुनः क्षेत्रीय विधायक को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त मकानो का तकनीकी विशेषज्ञ से सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया है।
Tags
chaksu