मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत होने से तीन व्यक्ति घायल

मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत होने से तीन व्यक्ति घायल

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-       चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के झापदा कलां नदी किनारे आपस में दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत होने से जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर अवस्था में घायल होने पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा अस्पताल लाया गया है। डॉ रविंद्र नारोलिया ने बताया कि बाइक सवार जितेश पुत्र चौथीलाल मीणा 21वर्ष निवासी सपोटरा, दुसरा बाइक सवार राजेश पुत्र रामजीलाल मीणा 17 वर्ष, किरोड़ी पुत्र हजारी मीणा 18 वर्ष निवासी नालावास बताया गया है जिनका सीएससी कोटखावदा में प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एस.एम.एस. ट्रोमा सेंटर भेजा गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook