धानसा व बासड़ाधनजी मे कोरोना की दस्तक, तीन पॉजिटिव केस आने से क्षैत्र में हडकंप
धानसा मे एक व बासडाधनजी मे दो कोरोना पॉजीटीव केस
जालोर राजस्थान
रिपोर्ट पदमा राम
एक आईना भारत
मोदरान के निकटवर्ती गांव धानसा व बासडाधनजी में कोरोना पॉजिटिव के तीन केस आते ही क्षैत्र के धानसा, सैरना, मोदरान, बासडाधनजी व भीमपुरा क्षैत्र| मे ग्रामीणों मे हडकंप मच गया।
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार दूसरे राज्यों से प्रवासीओ को लाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रैन से यह प्रवासी कोरोना पॉजिटीव दो दिन पहले अपने गांव पहुँचे थे।
जालौर रेलवे स्टेशन से सीधे इनको रोड़वेज बस से रामसीन होकर बासडाधनजी ले जाया गया था जहाँ पर इनके सैम्पल लिए गये जिसमे धानसा के 20 प्रवासी बताया गया है आज उनकी रिपोर्ट आई जिसमे धानसा निवासी हीमसिंह पुत्र समरताजी पुरोहित उम्र 55 वर्ष जो तीन दिन पहले गांव पहुंचे थे इनकी रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है।
इस ग्रूप में कुल बीस लोग आए है आधे लोगो की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है इस तरह बासडाधनजी मे 2 कोरोना पॉजीटीव केस जिसमे विद्या देवी पदमसिंह राजपुरोहित व प्रकाश पुत्र चुन्नी लाल राजपुरोहित की रिपोर्ट आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और प्रशासन ने पुरे परिवार के सभी सदस्यों को जांच के लिए कोरोंटाईन सेंटर ले जाया गया है। और बासडाधनजी व धानसा गांव में प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की तैयारी की जा रही है और उस क्षेत्र की गल्ली व कॉलोनी की सीमा को भी बंद किया गया है
Tags
jalore