पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुलेवा गांव में लगातार जारी पौधरोपण का कार्य

पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुलेवा गांव में लगातार जारी पौधरोपण का कार्य
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
 मुलेवा गांव के युवाओं ने एकता का परिचय देते हुए , अपने फ्री समय का सदुपयोग करते हुए कर रहे हैं पौधारोपण कार्य।
 कोरोना के चलते 2 महीने पहले लॉक डाउन कारण प्रदेश से घर आ गए थे उन युवाओं ने  सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर, ग्रुप के माध्यम से भामाशाह बनाकर लॉक डाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर, मूलेवा गांव के तालाब पर पौधारोपण का कार्य शुरू किया था, गांव के जन सहयोग एवं भामाशाह की मदद से।लगभग 304 पौधे लगा चुके हैं जिसमें प्रदेश में बैठे मूलेवा के युवा ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करके सहयोग कर रहे हैं आज
इस मौके पर आहोर विकास अधिकारी  सांवलाराम चौधरी, भाद्राजून थानाधिकारी गीता चौधरी ,अजयपाल सिंह,  मनोहर पटेल वलदरा, ग्राम सेवक राजाराम चौधरी, कैलाश माली सावलाराम , देवाराम, रमेश सिंह राजपुरोहित ने अपने हाथों से पौधे लगाकर युवाओं के कार्य की सराहना की व संपूर्ण टीम का धन्यवाद अर्पित किया, मेडम ने कहा पौधों से गांव में हरियाली होगी, एवं गांव के तालाब का सौन्दर्यकरण होगा।
और नया पुराने