बड़े बुर्जुगों ने अपने नन्हें बेटे को आर्शीवाद दिया
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
सिरोही | पालड़ी जोड़ में कोरोना हारा और मनीष जंग जीतकर घर लौटा। मनीष के अपने गांव में पहुंचते ही गांव में खुशी का माहौल छा गया। ग्राम के पाठनारायन मंदिर चौक में बड़े बुर्जुगों ने अपने छः साल के नन्हें बैठे को लाड़ प्यार के साथ आर्शीवाद दिया। गौरतलब है कि पालड़ी जोड़ में छः साल के मनीष पुत्र रमेश कुमावत जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां से लगभग 14 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज छुट्टी देकर घर भेजा गया। नन्हें बैठे मनीष के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया । बड़े बुर्जुगों ने आर्शीवाद देकर मंगल कामना की । जहाँ ग्रामीणों व समाजसेवीयों ने फुलहार माला पहनाकर स्वागत के साथ लाड़ प्यार के साथ ज़ोरदार स्वागत किया । इस मौके पर वार्ड पंच हड़मत सिंह राजपुरोहित , मंगल सिंह राजपुरोहित , किशोर सोनी , ओम प्रकाश कुमावत , प्रवीण रावल , जीवाराम देवासी , किशोर सिंह , दिनेश सिंह , महेंद्र सिंह राजपुरोहित , कैलाश रावल , अशोक रावल , भावेश कुमार रावल ग्रामवासी उपस्थित थे ।
Tags
sirohi