बिछावाडी़ गांव में नरेगा श्रमिकों को कोविड़ की जानकारी देकर जागरूक किया
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर उपखण्ड के सांकरना ग्राम पंचायत के अंतर्गत बिछावाड़ी में नरेगा कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के तहत जागरूक किया गया है ।जिला विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना द्वारा नरेगा श्रमिकों को बताया गया की विश्व महामारी कोरोना वायरस से ना घबराए स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें व वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया व नरेगा कार्य स्थल व घर भी पर कोरोना महामारी के बचाव एवं धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाकर कार्य करना चाहिए ।वहीं ग्राम पंचायत के कोविड़ टीम द्वारा प्रवासी लोगों के लिए जो होम क्वारंटाईन रखा गया है उसका भी पुरा पालन बनाए रखने के लिए कहाँ गया वहीं बताया की नरेगा कार्य स्थल या घर मे अगर एक भी व्यक्ति के कोराना नामक बीमारी लग गई तो नरेगा कार्य बंद हो जायेगा व अपना गाँव लाॅक हो जायेगा । आंख,नाक, ओर मुँह को बार-बार छूने से बचें । भीड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचें । यदि कोई पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों या राज्यो से आये है या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो तुरंत ड़ाॅक्टर से संपर्क करें । वहीं नरेगा कार्य स्थल- पर 102 श्रमिक उपस्थित रहे इस अवसर पर जसराज पुंछल,मेट रेखा,दाड़मी ,उदाराम,भंवरसिह, सकाराम, ड़ुगाराम समेत नरेगा श्रमिक उपस्थित थे ।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर उपखण्ड के सांकरना ग्राम पंचायत के अंतर्गत बिछावाड़ी में नरेगा कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के तहत जागरूक किया गया है ।जिला विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना द्वारा नरेगा श्रमिकों को बताया गया की विश्व महामारी कोरोना वायरस से ना घबराए स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें व वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया व नरेगा कार्य स्थल व घर भी पर कोरोना महामारी के बचाव एवं धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाकर कार्य करना चाहिए ।वहीं ग्राम पंचायत के कोविड़ टीम द्वारा प्रवासी लोगों के लिए जो होम क्वारंटाईन रखा गया है उसका भी पुरा पालन बनाए रखने के लिए कहाँ गया वहीं बताया की नरेगा कार्य स्थल या घर मे अगर एक भी व्यक्ति के कोराना नामक बीमारी लग गई तो नरेगा कार्य बंद हो जायेगा व अपना गाँव लाॅक हो जायेगा । आंख,नाक, ओर मुँह को बार-बार छूने से बचें । भीड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचें । यदि कोई पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों या राज्यो से आये है या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो तुरंत ड़ाॅक्टर से संपर्क करें । वहीं नरेगा कार्य स्थल- पर 102 श्रमिक उपस्थित रहे इस अवसर पर जसराज पुंछल,मेट रेखा,दाड़मी ,उदाराम,भंवरसिह, सकाराम, ड़ुगाराम समेत नरेगा श्रमिक उपस्थित थे ।
Tags
ummedpur