रघुवीर देवासी की जमानत याचिका अपर सेशन न्यायाधीश ने की खारिज

एक आइना भारत 
सोजत 

रघुवीर देवासी की जमानत याचिका अपर सेशन न्यायाधीश ने की खारिज


पूर्व सरपंच एवं पाली जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस  रामसिंह राजपुरोहित के हमलावरों में से 2 मुलजिमों को गिरफ्तार किया था जिसमें से रूगाराम उर्फ रघुवीरराम की ओर से जमानत याचिका लगायी थी, जिस जमानत आवेदन धारा 439 द.प.स.को  अपर सेशन न्यायाधीश सोजत सिटी ने अस्वीकार कर खारिज कर दिया गया, राजेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह ने बताया की बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई पुलिस अभी तक बाकी मुजरिमों को पकड़ने में नाकामयाब रही
और नया पुराने