एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
पाली जिले की सोजत तहसील के रूपावास राजपुरोहितान में देर रात गाय पानी की तलाश में भटकती हुई गड्ढे में जा गिरी इसकी वजह से गाय का पैर फैक्चर हो गया राह चलते ग्रामीणों ने जैसे तैसे गाय को खड्डे से बाहर निकाला और डॉक्टर मनोहर को बुलाकर इलाज करवाया फिर जाडन गौशाला को फोन किया वहा से मूलचंद और शंकर सिंह राठौड़ ने एंबुलेंस भेजी ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस में चढ़ाकर उचित इलाज हेतु गाय को जाडन गौशाला के लिए रवाना किया गया,इस मोके धनंजय सिंह,परवीन सिंह,विक्रम सिंह,
ओम सिंह,निक राजपुरोहित,अरविन्द सिंह,रणजीत सिंह,भागीरत सिंह,किरण सिंह,गजेंदर सिंह,नेमाराम दमामी,आदि उपस्थित रहे
Tags
pali