प्रेस नोट
*प्रत्येक ब्लॉक से प्रतिदिन अधिक से अधिक सैंपल कलेक्शन करने के दिए निर्देश।।*
*जिले मे आये 2 नये कोरोना पाॅजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 204*
*अब तक लिये कुल 18223 सेम्पल, 16526 नेगेटिव, 204 पाॅजिटिव एवं 515 प्रक्रीयाधीन।।*
जालोर 16 जुन।
जिले में कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन करने, साथ ही प्रत्येक आईएलआई लक्षण एवं (लिसा)कंटेनमैंट जोन, बफर जोन एवं हॉट स्पॉट क्षेत्र में हाई रिस्क ग्रुप, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह एवं हाई बीपी के रोगी , गर्भवती महिलाओं आदि के सैंपल कलेक्शन करने, गांव में मोबाइल ओपीडी वाहन द्वारा रेंडम सैंपलिंग करने हेतु जिला कलेक्टर महोदय हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल द्वारा जिले के समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
साथ ही बीसीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना सैंपल कलेक्शन हेतु उपयोग में आने वाले वीटीएम किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री जिला औषधी भंडार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार सामग्री की डिमांड कर ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये सैम्पल में से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमितों की सूचना प्राप्त हुई। पाॅजिटिव आये लोगो में एक सांचौर एवं बाकरा निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। साथ ही 6 रिपीट पाॅजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है। नये कोरोना संक्रमित समस्त व्यक्ति के प्रवासी होने की सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियांे के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
*अब तक लिये कुल 18223 सेम्पल, 16526 नेगेटिव, 204 पाॅजिटिव एवं 515 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 18223 सेम्पल लिये गये है इनमें से 16526 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 515 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
*मंगलवार को 26 हजार से अधिक लोगो की हुई स्क्रीनिंग।।*
सीएमएचओ डां देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 545 टीमों द्वारा 8 हजार 210 घरो का सर्वे कर 26 हजार 220 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
Tags
jalore