परमार ने परिंडे लगाकर मनरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क
परमार ने चांगवा मे श्रमिकों को बांटे मास्क
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:चांगवा जगदंबा माताजी मंदिर के निकट नाड़ी में चल रहे मनरेगा कार्यों पर श्रमिकों को समाजसेवी वेनाराम परमार चांगवा ने मास्क व साबुन वितरित कर सोशल दूरी बनाए रखने की अपील की | इस दौरान समाजसेवी परमार ने बेजुबान पक्षियों के लिए 7 परिंडे लगाकर दाना- पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया| परमार ने बताया कि पक्षियों की सेवा के लिए प्रतिदिन दाना- पानी डालने जाया करते हैं| भोपाजी उगमाराम गुर्जर ने पक्षियों की सेवा करना मानव धर्म कर्तव्य बताया| इस मौके पर समाजसेवी वेनाराम परमार, भोपाजी उगमाराम गुर्जर, भोपाजी भीकाराम, एएनएम शकुंतला, शेल कवर, बीएलओ प्रवीण अगलेसा, समाजसेवी मुकेश वैष्णव खौड आदि मौजूद रहे|
Tags
pali