सोजत रोड नवनिर्वाचित सरपंच ने ग्राम पंचायत कार्यालय का करवाया जीर्णोद्धार।
सोजत रोड़। कस्बे मे ग्राम पंचायत कार्यालय (मिनी सचिवालय) का जीर्णोद्धार नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी कछवाह ने करवाया।
कस्बे में 50 वर्ष पूर्व बनाए गए ग्राम पंचायत भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में था। जोकि नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी कछच्वाह के सरपंच पद पर निर्वाचित होने के बाद ग्राम पंचायत भवन कायापलट हुई।सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पंडित हरीश शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत रूप से पूजा पाठ किया गया।सरपंच लक्ष्मी कछच्वाह ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन आज के 50 वर्ष पहले मेरे दादीया ससुर स्वर्गीय शिवजी सिंह कछच्वाह द्वारा ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया था। जो जीर्णशीर्ण अवस्था में होने पर भवन का पुनः जीणोद्वार करवाया गया।
जिससे ग्राम वासियों को आने वाले समय के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी। आमजन आसानी से अपने ग्राम पंचायत भवन में कार्य निष्पादन करवा सकेंगे।
इस मौके पर सोजत रोड़ सरपच लक्ष्मी कछच्वाह, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह जैतावत, पूर्व उपप्रधान अजय सिंह कछच्वाह ,विजय सिंह कछच्वाह, समन्दर सिंह चोहान, अनिल शर्मा, प्रकाश पालरिया, पवन गहलोत, रोहित त्रिवेदी, धीरज पटेल, गोविंद जेठवानी, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश सांमरिया , राजेश सैन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
Tags
pali sojat