किसानों के चना खरीद के पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें-छगनसिंह राजपुरोहित।

किसानों के चना खरीद के पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें-छगनसिंह राजपुरोहित।

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आहोर तहसील क्षेत्र के किसानों की चने फसल की पैदावार को देखते हुए चने खरीद हेतु राजफैड राजस्थान सरकार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अभी ऑनलाइन प्रक्रिया कम समय में ही  बंद करने से क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में किसान  वंचित रहे हैं इसी कारण कुछ ही लोगों ने चने खरीद के लिए पंजीकरण करवाया है, इसी विषय को लेकर विधायक राजपुरोहित ने किसानों के हित को देखते केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर किसानों के समर्थन मूल्य पर चने खरीद के लिए सरकार पुनः रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें, जिससे आम किसान इसका फायदा उठाकर अपनी फसल चने की उपज का सही दाम प्राप्त कर सके,विधायक ने पत्र में कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुनः शुरू होने से किसान पंजीकरण करा सकेंगे और इससे किसानों को फायदा होगा व उन्हें इस समस्या से राहत मिलेंगी।
और नया पुराने