पानी की पाईप लाइन टूटने से लोगों को हों रही है परेशानी
हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत।
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत छान्देल कलां में कई दिनों से जलदाय विभाग की लाइन छान्देल पम्प हाउस से चाकसू में पानी सप्लाई के लिए जा रहीं है जो ग्राम पंचायत छान्देल के पास टूटने से ग्रामीणों के आम रास्ते में पानी भरने से आने जाने में परेशानी हो रही है ग्रामीण कमल शर्मा ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारीयों व जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई लगातार अधिकारी पाईप लाईन ठीक करने का आश्वासन दे रहे हैं वैसे ही गर्मी के दिनों में कहीं जगह पानी की कमी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यहां पानी का महत्व बिल्कुल नहीं समझ रहे हैं यहां पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन प्रशासन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Tags
chaksu