तालाब की पाल टूटे एक वर्ष हो गया है लेकिन प्रशासन अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र गांव रामनिवास का तालाब की पाल टूटने के मामले को लेकर मंगलवार को चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश साहरण के पास लगाई गुहार उसमें बताया कि एक वर्ष पूर्व तालाब टूट जाने से आसपास के घरों में पानी भर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि 25 जुलाई 2019 को अधिक वर्षा होने के कारण तालाब की पाल टूट गई थी जिससे कारण ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को लिखित में 30 जुलाई 2019 को सूचना देकर अवगत करा दिया था।और साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को भी सूचना दी लेकिन फिर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीण श्योपाल मीणा ने बताया कि 9 अगस्त 2019 को विकास अधिकारी को फिर से लिखित में सूचना देकर अवगत करा दिया। साथ ही स्थानीय सरपंच को भी कई बार फोन पर भी सूचना दी लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। तालाब की पाल को टुडे पूरा 1 वर्ष होने वाला है और फिर से मानसून की तैयारी हो रही है टूटी पाल के कारण वर्षा का पानी तालाब में इकट्ठा नहीं हो पायेगा। जिससे आसपास के घरों में पानी भरने की संभावना बनेगी। तालाब में पानी नहीं भरने से खेती-बाड़ी के लिए पर्याप्त पानी का स्तर काफी कम रहेगा। जिससे हमारी खेती बाड़ी का नुकसान होगा। बारिश के दिनों में तालाब फिर से टूटने की संभावना रहेगी। ग्रामीणों की मांग है की प्रशासन इस ओर ध्यान देकर तालाब की मरम्मत करवाएं
ग्राम पंचायत छान्देल कलां ग्राम विकास अधिकारी से इस मामले की जानकारी लेने के लिए संवाददाता ने दस बार कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया ।
Tags
chaksu