गायों को हर रोज खिलाते एक ट्रोली चारा


पाली, सिरयारी
ग्राम पंचायत सिरयारी में गौ सेवकों द्वारा हर रोज गायों को एक ट्रोली चारा खिलाया जाता हैं। रिटायर्ड फौजी सोनारामजी समाजसेवी शिवलाल ने बताया की गांव में हर समाज के लोग मिल जुल कर रहते हैं। व गायों व बेजुबान पशुओं की सेवा में हर वक्त तत्पर हैं। लॉकडाउन लगते ही गौ सेवक बेजुबान पशुओं की सेवा में जुट गए व रोजाना एक ट्रोली चारा गायों को खिलाने लगे जो निरन्तर जारी हैं।
और नया पुराने