भील समाज की बैठक का आयोजन ----
जसवंतपुरा तहसील के पूरण गांव में बैठक का आयोजन महंत श्री कैलाश गिरी जी महाराज के सानिध्य में अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंग पढियार भील सांचौर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस मौके पढियार ने समाज में व्यापत कुर्तियां अशिक्षा अंधविश्वास तथा वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के बारे में चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में डरने या घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ खुद की सुरक्षा रखने व मुंह पर मास्क लगाने तथा किसी से मिलते वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने मिलते वक्त हाथ न मिलाने घर से बाहर निकलो तो पूरी सावधानी बरतने तथा घर लौटते वक्त सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर घर में प्रवेश करें और घर की वस्तुओं को हाथ लगावे सुरक्षा ही हमारा बचाव है तथा साथ ही साथ शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज बंधुओं से अपील की गई कि आप मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ाओ ताकि हमारा समाज आगे आ सके मुख्यधारा से जुड़ सकें सबसे बड़ा हथियार हमारे लिए शिक्षा है क्योंकि हमारी जाति आर्थिक स्थिति से बहुत ही कमजोर है तथा मेहनत मजदूरी पर निर्भर करती है इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाओ अपने बच्चे नौकरियों में व्यापार में आगे आएंगे तभी जाकर हमारे समाज का कल्याण उद्धार हो सकता है मुख्यधारा से जुड़ सकता है इस मौके अर्जुन कुमार पुरण वगताराम सोमाराम मगाराम कृष्ण कुमार जोइताराम आलाराम हंजारीराम मफाराम बिंजाराम फूलाराम विष्णुराम लक्ष्मण भाई पालनपुर कस्तूराराम सेवाड़ा कैलाशकुमार सांचौर आदि मौजूद थे
Tags
jaswantpura