मालवाड़ा निवासी व्यक्ति उदयपुर में निकला पॉजिटिव

*प्रेस नोट 1*
*मालवाड़ा निवासी व्यक्ति उदयपुर में निकला पॉजिटिव*

*सोमवार को प्राप्त हुई 591 की रिपोर्ट, 590 नेगेटिव, 1 रिजेक्ट,  1 पॉजिटिव।।*

*अब तक लिये कुल 15234 सेम्पल, 13865 नेगेटिव, 170 पाॅजिटिव एवं 268  प्रक्रीयाधीन।।*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम


जालोर 8 जुन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रवासीयों की स्की्रनिंग, सेम्पलिंग, क्वारेनटाईन आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। वहीं जिले के लिये अच्छी खबर यह है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण जांच हेतु प्रक्रीयाधीन सेम्पल में से 591 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 590 नेगेटिव एवं 1 रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है 
*अब तक लिये कुल 15234 सेम्पल, 13865 नेगेटिव, 170 पाॅजिटिव एवं 268  प्रक्रीयाधीन।।*
   सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 15234  सेम्पल लिये गये है इनमें से 13865  की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 268  सैम्पल प्रक्रियाधीन है। 
वही उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार मालवाड़ा निवासी व्यक्ति की उदयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मालवाड़ा निवासी व्यक्ति 6 मई को पुना से जालौर आया था एवं 5 जून को अपने रिश्तेदार के उपचार करवाने उदयपुर गया जहां दोनों की कोरोना संक्रमण जांच की गई जिसमें व्यक्ति के रिश्तेदार की रिपोर्ट नेगेटिव एवं उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

*सोमवार को 28 हजार से अधिक लोगो की हुई स्क्रीनिंग।।*
     सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को जिले में  565 टीमों द्वारा 8 हजार 042 घरो का सर्वे कर 28  हजार 897 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
और नया पुराने