सोजत में मोबाइल मेडिकल वैन कैम्प आयोजन शिविर में हुई स्वास्थ्य जाँच और सैंपलिंग भी हुई

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 


सोजत में मोबाइल मेडिकल वैन कैम्प आयोजन शिविर में हुई स्वास्थ्य जाँच और सैंपलिंग भी हुई

सोजत में  मेडिकल मोबाइल वैन शिविर एवम कोरोना सैंपलिंग शिविर आयोजित
 सोमवार को ग्राम पंचायत खारिया नींव में मेडिकल टीम ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। जिसमे डॉक्टर अजयपाल सिंह, मेल नर्स संजय गहलोत, लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, ए एन एम सुनीता द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच कर उचित दवाईया दी गई । इस मौके पर आशा मीरा, गीता व स्कूल के स्टाफ का सहयोग रहा।

 धीनावास में प्रवासियों के लिये कोरोना सैम्पल
 
सोजत ब्लॉक के गागुड़ा सेक्टर के धीनावास राजस्व ग्राम में ब्लॉक की मेडिकल टीम ने बाहर से आये प्रवासियों के कोरोना सैम्पल लिये गए। जहाँ पर डॉ राजकुमार उचेनिया की उपस्थिति में लैब टेक्नीशियन दिनेश देवड़ा,अजय सिंह,लैब सहायक जितेंद्र की टीम ने धीनावास, अजीतपुरा, करमावास पट्टा, बिलावास गाँव के  33 प्रवासियों के सैम्पल लेकर जांच हेतु पाली मेडिकल कॉलेज भेजे गए।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जस्सा राम सीरवी एवं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पेमाराम ने उपस्थित प्रवासियों को कोरेन्टाइन की पालना एवम स्वच्छता के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। जहां पर मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर लक्ष्मण भारती, हैल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर किंजा,लच्छाराम, जितेंद,आशा अमरती, गीता का सहयोग रहा।
और नया पुराने