मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करते अधिकारी
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों का लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रहे हैं सोमवार को चाकसू क्षेत्र में कई गांवों व ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच जेईएन रामवतार मीणा, ऐईएन कमलेश मीणा, कनिष्ठ सहायक प्रहलाद चौधरी ने बाढ़भावतान, छान्देल कलां, थूणी रामलक्ष्मणपुरा गांवों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य का निरीक्षण किया। कनिष्ठ सहायक प्रहलाद चौधरी ने बताया कि देश में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए सभी श्रमिकों को सोसल डिस्टेंस की पालन करते हुए सभी दूर-दूर रहना है। प्रत्येक दिन मुंह पर मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है
Tags
chaksu