पूर्व विधायक ने डोर टू डोर मोदी सरकार पत्रक वितरण किया

पूर्व विधायक ने डोर टू डोर मोदी सरकार पत्रक वितरण किया

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-      चाकसू क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी चाकसू देहात द्वारा मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने पर मोदी सरकार की उपलब्धियां आम जनता को बताने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का पत्र लोगों को दिया व बूथ सम्पर्क अभियान की शुभारंभ ग्राम पंचायत निमोड़िया के भैरव जी के मंदिर से किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा रहे व मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार की 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया व पूर्व विधायक ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर कार्य करने व प्रधानमंत्री जी के लोकल को वॉकल बनाने के अभियान को अपनाने पर जोर दिया व कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान के लिये संकल्पित किया। इस अवसर पर कोरोना कलम योद्धाओं का साफा माला सेनेटाइजर व मास्क देकर सम्मानित किया गया व बूथ न.148 व 149 पर पूर्व विधायक ने डोर टू डोर पत्रक वितरण कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियो को बताया व कोरोना महामारी के बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया इस अवसर पर सभी आगन्तुक अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक किसान मोर्चा सरदार सुरेन्द्र सिंह, देहात किसान मोर्चा अध्यक्ष नारायण चौधरी विक्रम सिंह तामड़िया विक्रम गर्ग हरिनारायण बैरवा प्रलाद बाजडोली,भोमाराम बैरवा अमित निमोड़िया, ज्ञान चौधरी कन्हैया लाल शर्मा आई टी सेल संयोजक देवेंद्र शर्मा बूथ अध्यक्ष दिनेश प्रजापति व रामलाल सैकड़ा सीताराम चौधरी रामकरण चौधरी ओम प्रकाश बैरवा कन्हैया लाल बैरवा, विष्णु शर्मा, राधाकिशन शर्मा जनक बारेठ सत्यनारायण जांगिड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook