भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वहस्ताक्षरित पत्रक वितरण" कार्यक्रम की शुरुआत की गयी*

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 


  *भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वहस्ताक्षरित पत्रक वितरण" कार्यक्रम की शुरुआत की गयी*


 सोजत तहसील में भारतीय जनता पार्टी, पाली जिलाध्यक्ष मंशाराम  परमार एवं विधायक शोभा चौहान के निर्देशानुसार
भारतीय जनता पार्टी चाङवास मण्डल टीम द्वारा बूथ सम्पर्क अभियान व  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार 2.0 कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष मे प्रधानमंत्री  द्वारा"स्वहस्ताक्षरित पत्रक वितरण" कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक-08-06-2020 सुबह 08.00 रूपावास खेतेश्वर बस स्टैंड से पत्रक वितरण कर की गयी,
इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता मोहन  जाट जिला महामंत्री, कालुराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य, जगदीश सिंह राजपुरोहित मंडल अध्यक्ष, रामकरण पालीवाल चन्दलाई पत्रक वितरण अभियान संयोजक,हरीश सीरवी सुरायता,नरपत सिंह बिलावास,खीवाराम जाट संडारडा,कमल व्यास अनंत बासनी महामंत्री भाजयुमो नेतृत्व  मैं वितरण किये गए इस मौके गोवर्धन सिंह,मनोहर सिंह, शोभित राजपुरोहित, नतराज सिंह,भागीरथ सिंह, नेमाराम दमामी, सुराराम मेघवाल,आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने