दीपिका राजपुरोहित ने बाजी मारी
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
आहोर के कुआरडा निवासी कन्हैया लाल राजपुरोहित की सुपुत्री दीपिका राजपुरोहित ने राज माधव विद्या मंदिर से अहमदाबाद के दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 93. परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं अपने विद्यालय के साथ राजपुरोहित समाज का नाम भी रोशन किया है दीपिका राजपुरोहित के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिवार में भी खुशी की लहर है दीपिका राजपुरोहित शुरू से ही होनहार छात्रा रही है विद्यालय की हर गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहती हैं दीपिका के पिताजी का कहना है कि यह सब माजीसा मां की कृपा रही
Tags
ahore