रक्तकोष फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित ऑनलाइन कविता एवं गीत प्रतियोगिता आयोजित करवाई

रक्तकोष फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित ऑनलाइन कविता एवं गीत प्रतियोगिता आयोजित करवाई; जिसमें 17 राज्यों से कुल 189 प्रविष्टियां प्राप्त हुई।

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

जालोर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस और रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित ऑनलाइन कविता एवं गीत प्रतियोगिता (PSC)- 2020 का आयोजन करवाया गया जिसमें 17 राज्यों से 189 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। इसमें लिखित श्रेणी में 131, ऑडियो वॉइस श्रेणी में 41 एवं वीडियो रिकॉर्डिंग श्रेणी में 17 प्रविष्टियां सम्मिलित रही है।

इस प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के चयन हेतु रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस द्वारा डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर के वित्तीय सलाहकार दशरथ कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में एक निर्णायक मण्डल का गठन किया गया जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के सहायक प्रोफ़ेसर रोहित कुमार जैन और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् नई दिल्ली के सदस्य संदीप जोशी को बतौर सदस्य शामिल किया गया। निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष दशरथ कुमार सोलंकी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से परिणामों की घोषणा की जिसमें लिखित रचना श्रेणी में डॉ कमल भारद्वाज मुरैना, मध्यप्रदेश प्रथम, प्रीतिमा 'पुलक' झालावाड़, राजस्थान द्वितीय एवं मदाराम सुथार पाली, राजस्थान तृतीय स्थान पर रहें। ऑडियो वॉइस श्रेणी में विनोद कुमार जौनपुर, उत्तरप्रदेश प्रथम, रत्नदीप खरे झाबुआ, मध्यप्रदेश द्वितीय एवं चंद्रशेखर देवड़ा झालावाड़, राजस्थान तृतीय स्थान पर रहे। वीडियो रिकॉर्डिंग श्रेणी में कवि बच्छराज राजस्थानी बारां, राजस्थान प्रथम, पवनप्रीत कौर मेनन जालंधर, पंजाब द्वितीय एवं गायत्री शुक्ला रायपुर, छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रहें। प्रत्येक विजेताओं को पुरस्कार राशि क्रमशः 3100, 2100 एवं 1100 रुपये और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी भेजा जाएगा।

रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा रक्तदान पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित की जाएगी जिसमें इस प्रतियोगिता में प्राप्त चयनित कविताओं के साथ ही रक्तदान से संबंधित अन्य जानकारियां और विशेषज्ञों के आलेखों को छापा जाएगा। भविष्य में देशभर में रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में सभी रक्तदाताओं को  यह पुस्तक निःशुल्क दी जाएगी ताकि सभी व्यक्तियों को रक्तदान के सम्बंध में सही जानकारी मिल सकें और वे प्रेरित हो सकें। राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के कवियों द्वारा सहभागिता करना बहुत सकारात्मक पहलू है, इससे आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार होगा, यही रक्तकोष फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
और नया पुराने