एक आइना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक स्तर पर चल रही कोरोनो रूपी महामारी के बीच समय समय पर कुछ समाजसेवी सक्रीय रहकर सेवा करते है चाहे वो खाद्य सामग्री कीट देने हो,चाहे मास्क-सेनेटाइजर देने हो । ऐसे मे एक नाम है समाजसेवी गोविन्द दवे खोखरा,जो की हर कार्य मे अग्रणी रहते है । पेशे से अधिवक्ता,अपने कार्यो मे से समय मिलते ही समाजसेवा मे लग जाते है । ऐसे मे रविवार को मनरेगा श्रमिको को मास्क वितरण करने पहुँच गये और मास्क देकर उसके उपयोग और फायदो के बारे मे बताया । मास्क पाकर नरेगा श्रमिको के चेहरे पर इस संकल्प के भाव थे की हम मास्क को दैनिक उपयोग मे जरूर लायेगे । दवे ने पूर्व मे भी खाद्य सामग्री कीट,सेनेटाइजर,स्केनिग मशीने देकर आमजन को महामारी के प्रति जागृत कीया है । गौरतलब है की दवे को समाजसेवा के कार्यो के बदौलत गत गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तर पर राज्यपाल ने सम्मानित कीया था । दवे ने अब तक लगभग 3000 मास्क और 200 सैनेटाइजर वितरित कर दिये है ।उनके साथ जुङकर युवाओ की मजबुत टीम गांव गांव मे कार्य कर रही है । काफी समय से दवे ने भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय से सम्बन्ध नेहरू युवा केन्द्र से जुङकर युवा जागृति सहीत अनेक समाजसेवा के कार्य कीये है ।कोरोना जागरूकता अभियान जो की 21—30 जून तक चलेगा,जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत कर आमजन से सरकार और प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करने का आग्रह किया । कोरोना से बचाव के लिए सोशियल डिस्टेंस रखने, मास्क पहनने, सेनिटाइजर का उपयोग करने और साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की ।
Tags
sojat