डांगी के राज्यसभा सांसद बनने पर जैन ने किया स्वागत

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal


कालन्द्री | नीरज डांगी के राज्यसभा सांसद बनने पर शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने जयपुर पहुंचकर भव्य स्वागत किया । वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के सदस्य व माॅ सेवा ट्रस्ट के राजेश जैन जैतावाडा के नेतृत्व में डांगी का भव्य स्वागत कर बधाई दी । ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीणभाई जैन व  उनके तीनों पुत्र राजेश निलपेश व पिंगल ने डांगी को युवा दिलों की धड़कन बताते हुए सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी बताया। डांगी का माला साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा  पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य बंन्धु मौजूद थे ।
और नया पुराने