हिमाचल के बंदरो के लिए मारवाड मे उठी आवाज
हिमाचल के बंदरो के लिए मारवाड मे उठी आवाज. ....
एक आईना भारत
निजी संवाददाता फलौदी
फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर पत्र में बताया कि काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में बंदरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बंदरों को मारने के आदेश जारी किए हैं उसके बाद बंदरों की हत्या शुरू की गई जिसके कारण से संपूर्ण हिंदू और हमारे बिश्नोई समाज में किसी भी जीव की हत्या करने को सही नहीं ठहराया जाता जिसके कारण राजस्थान प्रदेश और संपूर्ण देश में बंदरों की हत्या को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है इसके लिए बंदरों की हत्या ना करके उनका बध्याकरण या कोई अन्य तरीके से उनकी संख्या कम की जाए हिमाचल प्रदेश की सरकार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दिया गया आदेश को रद्द किया जाए इस तरह से वन्यजीवों की हत्या करने से पर्यावरण में भी असंतुलन पैदा होगा
कोई टिप्पणी नहीं