राजपुरोहित ने जन आधार कार्ड का निशुल्क वितरण किया

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

राजपुरोहित ने जन आधार कार्ड का निशुल्क वितरण किया

सोजत तहसील के ग्राम पंचायत गागुड़ा के ग्राम संडारडा में ईमित्र संचालक कमलेश राजपुरोहित रूपावास, द्वारा जन आधार कार्ड का निशुल्क वितरण किया गया कुल 76  कार्ड का वितरण किया गया इस मौके पर उपसरपंच मोहनी देवी,समाजसेवी भैराराम जाट,देवी सिंह, किरण सिंह,पारस राम जाट, आदि मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook