आज सोजत रोड में महा सेम्पलिंग के दौरान 119 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग


 एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*आज सोजत रोड में महा सेम्पलिंग के दौरान 119 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*



सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. एन के विजयवर्गीय के निर्देशानुसार आज सोजत रोड हॉस्पिटल परिसर में सोजत रोड़ व आस पास में बाहर से आने वालो की सूची के अनुसार व गत दिनों में सोजतरोड व आसपास में आये पोजीटिव के संपर्क व उनकी फैमिली वालो की सुची बनाकर लैब तकनीशियन सुशीला चौधरी,लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी व कैलाश सांखला की टीम ने डॉ. जितेंद्र कुमावत व डॉ. महेन्द्र यादव की उपस्थिति में 119 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे गए। इस मौके जीएनएम मोहन वन्दावत,एएनएम चंद्रा टांक, दुर्गा देवी, इंद्रा देवी, डीईओ भीकनाथ, चेतन कुमार व आशा सुपरवाइजर पूर्णिमा श्रीमाली व समस्त आशा बहनो व ब्लॉक से मेल नर्स प्रथम जितेंद्र भार्गव, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया , बीएचएस लक्मण भारती आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने