प्राथमिक विद्यालय पाचुण्डा खुर्द से कोरोना के 50 सैंपल लिए गए

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



*प्राथमिक विद्यालय पाचुण्डा खुर्द से कोरोना के 50 सैंपल लिए गए*


पाचुण्डा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में आज कोरोना सेम्पल का आयोजन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जस्साराम चौधरी खण्ड कार्यक्रम अधिकारी पेमाराम ,बी एच एस  लक्ष्मण भारती  की देख रेख में नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमावत पी एच सी प्रभारी  उदाराम चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम के सदस्य दिनेश देवड़ा, अजय सिंह ,जितेंद्र जोशी उगमा देवी  राजेन्द्र कुमार व्यास ने 50 सेम्पल लिए । नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमावत ने बताया की सियाट सेक्टर में कुल 6 पोजेटिव आने पर आज सेम्पल का आयोजन रखा गया जिसमें हमारी  टीम ने 50 सेम्पल लेकर पाली भेजे जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन में आने  की संभावना है प्रभारी उदाराम ने बताया कि सेम्पल का आयोजन शांति पूर्वक रहा जिसमे  गांव वालों का अच्छा सहयोग रहा । इनकी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्यवाही करेगे ।  स्कूल के  प्रधानाचार्य जवानाराम चौहान ने की सुबह से स्कूल के स्टाफ व आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने घर घर  घुमकर सेम्पल  वालो को लेकर आए और अपनी जिमेदारी 
निभायी । इसमे सरपंच सुमन कवर समाज सेवी दलपत सिंह आशा सूरज विनीता दरिया देवी तारा देवी वर्षा देवी दुर्गेश अनुराग गजेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा ।
और नया पुराने