पीएचसी रूपावास के खारिया नींव में आया कोरोना पॉजिटिव डॉ शर्मा

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*पीएचसी रूपावास के खारिया नींव में आया कोरोना पॉजिटिव डॉ शर्मा*


सोजत ब्लॉक् के पीएचसी रुपावास के अंतर्गत आने वाले गाँव खारिया नींव में गुरूवार रात को पॉजिटिव केस आने के बाद पूरे गाँव मे सनसनी फैल गयी है  पीएचसी रुपावास चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैंगलोर से एक पुरुष अपनी पत्नि व बच्चे के साथ बस से  2 जुलाई को अपने गाँव खारिया नींव आया था,जिसको खाँसी जुकाम होने के पश्चात वो सोजत हॉस्पिटल में कोरोना की जाँच के लिए अपने सैंपल देकर आया था और उसकी रिपोर्ट 9 जुलाई की रात को पोसिटिव आई,जिसके बाद पूरे गाँव को ग्राम पंचायत के सहयोग से सैनिटाइजेशन करवाया गया व सर्वे का माइक्रोप्लान बनाकर ऊच्च अधिकारियों को भेजा गया साथ ही गाँव मे कर्फ्यू लगवाया गया।इसके बाद से ही 5 किलोमीटर के एरिया मैं डॉ शर्मा के सानिध्य में, आशा सुपरवाइजर नीलेश राव व एएनएम सुनीता के निर्देशन में, गीता,मीरा,उर्मिला व टीचर सुरेश,अशोक, हजारी,व रतनसिंह के सहयोग से लगभग 4000 जनसंख्या व 400 घरो वाले गाँव मे  घर-घर 8 टीम बनाकर लगातार सर्वे किया जा रहा है, कांटेक्ट मैं आने वाले 12 परीवार जनो की कांटेक्ट ट्रेसिंग करके सैंपल लेने हेतु भिजवाई जा चुकी है ।जहाँ से मेडिकल की टीम उनके सैंपल लेने जल्दी ही गाँव आएगी।                            डॉ शर्मा ने बताया कि कोरोना का अजीबो गरीब ट्रेंड देखने को मिल रहा है जो सरकार व पूरे सिस्टम के लिए चुनोती बना हुआ है।।।कुछ दिनों तक कोरोना के मरीजों की संख्या में स्थिरता आने के बाद अचानक कोरोना विस्फोटक रूप से सामने आ रहा है उन्होंने लोगो से अपील की है।।अभी भी लापरवाही न करके सरकार के सोशल डिस्टेंसिनग रखने,मास्क लगाने,,व बार बार हाथ धोने के नियम की पालना नियमित रूप से करे।। डॉ शर्मा ने ये भी बताया कि बरसात का मौसम स्टार्ट होने से ओर भी मौसमी बीमारिया कोरोना के लक्षणों मैं इजाफा कर सकती है।।अतः बच्चें,, वृद्जन,, व ग्रभवती महिलाओं का परिवारजन विशेष ध्यान रखे
और नया पुराने