12वी विज्ञान वर्ग में 100% परीक्षा परिणाम रहा

12वी विज्ञान वर्ग में 100% परीक्षा परिणाम रहा 


सिवाना  :- कस्बे के खाखरलाई रोड़ पर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ने सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता का परचम लहराया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित यह विद्यालय संपूर्ण उपखंड का एकमात्र सरकारी अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है यहां सीबीएसई द्वारा संचालित पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य करवाया जाता है। स्कूल ने इस सत्र 12वी विज्ञान वर्ग में 100% परीक्षा परिणाम दिया। विज्ञान संकाय के विषय विशेषज्ञों भूराराम सुथार, सरिता कुलहरी, राम रतन शर्मा, राजेश बाना, सुरेंद्र जांगिड़, जगदीश चौधरी,अँजेश जांगिड़, दीपाराम,रविन्द्र शर्मा,संदीप जांगिड़, भंवरलाल चौधरी,योगेश कीनिया,केवाराम के अथक प्रयासों से यह आशातीत सफलता अर्जित की है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी भूराराम सुथार ने बताया कि विद्यालय की छात्रा सीमा ने 85.8%,भावना 83.4%,जेठूसिंह 81.2% अंक प्राप्त किये व सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तरिण हुए साथ ही 10वी कक्षा का परिणाम भी 100% रहा 10 वी कक्षा के छात्र राहुल छाजेड 92%,योगिता जैन 89.6,दीपिका 89.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।इस दौरान श्रीमान राजेश्वर जी(RJS)के द्वारा पौधरोपण कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में अभिनंदन किया गया। पवन सोनी, कपील बिश्नोई,पंकज बिश्नोई,हितेश त्रिवेदी,हनुमानाराम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
और नया पुराने